भिण्ड, 06 जनवरी। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे 719 पर बीती रात ग्राम गढ़़ी के बम्बा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव डेड हाउस भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी ग्राम केमौखरी थाना बरासों अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहा था। जब वह ग्राम गढ़ी के बम्बा के पास पहुंचा तो अनियंत्रित गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने डायल-100 के माध्यम से उसे मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।