भिण्ड, 06 जनवरी। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत एक विवाहिता ने निजी बैंक के सिक्योरिटी गार्ड पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड पर दुष्कर्म समेत एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक ग्वालियर रोड पर रहने वाली 29 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि निजी बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले सुरेन्द्र पुत्र आशाराम नरवरिया निवासी नुन्हाटा गोरमी मेरे मकान में किराए से रहते थे। एक मार्च 2020 को जब महिला स्नान कर रही थी, तो उसने गेट की अंदर से कुंदी नहीं लगाई थी। इसी समय सिक्योरिटी गार्ड सुरेन्द्र आया और अचानक बाथरुम का गेट खोल कर मोबाइल से फोटो खींच लिए। और ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा।