कलेक्टर ने टीकाकरण व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कलेक्टर निरीक्षण करने पहुंचे अटेर, उदोतगढ़ एवं सुरपुरा

भिण्ड, 05 जनवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के रूप में तीन से नौ जनवरी तक 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के वैक्सीनेशन का कार्य चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अटेर, उदोतगढ़ एवं सुरपुरा में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने शा. उत्कृष्ट उमावि अटेर, शा. उमावि उदोतगढ़ एवं शा. स्वामी विवेकानंद उमावि सुरपुरा में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ ही किशोर-किशोरियों से चर्चा कर टीकाकरण के संबंध में आवश्यक समझाइश दी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।