नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री भदौरिया ने आम जनता से अपील की कि वे अपने बच्चों को वैक्सीनेशन अवश्य कराएं
भिण्ड, 05 जनवरी। नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि किशोर वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ हो चुका है कोरोना वायरस की सुरक्षा का कवच है, आज पूरे देश में 100 करोड़ से अधिक लोगों ने दोनों डोज लगवाकर इस लड़ाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा स्वास्थ्य विभाग से लेकर अन्य विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से संपूर्ण हुआ है। किशोर वैक्सीनेशन अभियान में भाजपा कार्यकर्ता प्राण-प्रण से एकजुट होकर अपने-अपने मण्डलों के बूथ केन्द्रों पर जाकर लोगों से संपर्क कर 15 से 18 वर्ष की अवस्था के किशोर युवाओं को तथा स्कूली छात्रों को टीका लगवाने के लिए जागृत करें।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने विनम्र अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर हमारे देश में करोना के केसेस तेजी से बढऩे लगे हैं, हम सभी को याद है यही गति पिछले साल मार्च में थी और अचानक अप्रैल मई में यह वायरस तांडव करने लगा था हम सभी लोगो ने हमारे अपनों को खोया पुन: सावधान होने की जरूरत है, आज भी मैं चारों ओर देखता हूं तो बहुत कम लोग सावधान हैं, मास्क जो कि सुरक्षा कवच है, बहुत कम लोगो के चेहरे पर दिखता है, सभी तरह के वैज्ञानिक विश्लेषण में यह सिद्ध हो चुका है कि यदि मास्क लगा है तो 90 प्रतिशत तक संक्रमित होने की संभावना कम हो जाती है, तो संकल्प लीजिए की यदि घर की दहलीज के बाहर कदम रखेंगे तो मास्क पहनकर ही जाएंगे भले ही आप घर के सामने ठेले वाले से सब्जी लेंगे तो भी आपके चेहरे पर मास्क लगा होना ही चाहिए सबसे सस्ता और सुगम आसान साधन है उसे लगाने मात्र से हम छुपे हुए शत्रु से बच सकते है, केवल मन के कोने में यह दृढ़ संकल्प करने की जरूरत है कि बिना मास्क के हमे बाहर निकलना ही नहीं है, जरा-सी असावधानी हमे मुसीबत में डाल सकती है, शेष आप सभी सावधानियां जानते हैं, सभी सुरक्षित रहे, स्वस्थ्य रहें। मानव अधिकार सहायता संस्थान खंडवा की महिला इकाई के माध्यम से हम जन जागरूकता का अभियान प्रारंभ कर रहे हैं, मास्क और सामाजिक दूरी के साथ-साथ कोरोना बीमारी में तय की गई। केन्द्र सरकार द्वारा गाइड लाइन और प्रोटोकॉल के पालन के लिए आम जनता को जागरुक करने के लिए एक अभियान व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के साथ-साथ स्कूली बच्चों के वैक्सीनेशन को सफल बनाने के प्रयास हमारे संगठन के माध्यम से किए जाएंगे, इसके लिए विशेष कार्य योजना भारत सरकार और मप्र सरकार ने किशोर वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया है, समस्त सर्व समाज के लोग अपने अपने बच्चों को दोनों डोज अवश्य लगवाने के लिए जन जागरुकता का कार्य 15 वर्ष 18 वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए बच्चों के पालकों को जाग्रत करें।
राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का सेवा ही संगठन का लक्ष्य रहा है एवं जिस प्रकार कोरोना वायरस जैसे संकटकाल में कार्यकर्ताओं ने पीडि़त परिवार जनों का सहयोग किया था। इसी तरह किशोर वैक्सीनेशन अभियान में हम सबको अपने-अपने केन्द्रों पर सेवा भाव का कार्य करना है। यही पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए उचित होगा और शासन के लक्ष्य को हम आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे।
राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हम सबको किशोर वैक्सीनेशन अभियान के लिए जागृत किया है लक्ष्य तभी पूर्ण होगा प्रदेश में जब हम अपने-अपने जिलों में स्कूली छात्रों को और 15 से 18 वर्ष आयु के युवाओं को परिवार सहित टीका लग जाएंगे तो कोरोना वायरस की महामारी से हम अपने मप्र को मुक्त कर पाएंगे।