भिण्ड, 03 जनवरी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा सत्र 2022 में युवाओं के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ नि:शुल्क कैरियर काउसलिंग की सुविधा शुरू की जाएगी।
काउसलिंग योजनाओं से जुडऩे के लिए कैरियर काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञ हेतु आवेदन के लिए एक अवसर और दिया जा रहा है। काउंसलर हेतु योग्यता साइकोलॉजी में एमए/ पीजी डिप्लोमा है। जबकि विषय विशेषज्ञ हेतु कोई योग्यता निर्धारित नहीं है। आवेदन 8 जनवरी तक जमा किए जाएंगे। जिन आवेदकों ने पूर्व में आवेदन जमा कर दिए हैं उन्हें पुन: आवेदन नहीं करना होंगे। आवेदन जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त कर वहीं जमा किए जा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क करें।