आलमपुर/भिण्ड, 03 जनवरी। प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते कदम को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव हेतु कोरोना गाइड लाइन जारी कर उनका पालन करने की हिदायत दी गई है। लेकिन आलमपुर कस्बे बाजार में कोरोना गाइड लाइन का परिपालन होता नहीं दिख रहा। यदि आलमपुर बाजार में देखा जाए तो अनेक व्यापारी सहित सौदा सामग्री खरीदने के लिए आने वाले लोग नियमों को नजर अंदाज कर लापरवाही बरतने में लगे हुए है। आलमपुर कस्बे के बाजार में अधिकांश लोग बगैर मास्क लगाए घूम फिर रहे है। तो वहीं बाजार में कई व्यापारी बगैर मास्क लगाए दुकानें संचालित कर रहे हैं। और तो और आलमपुर बाजार में सामाजिक दूरी का भी ठीक तरह से पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है। कहीं यह लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत न बन जाए।