रामलीला में श्रीराम हनुमान मिलन, बाली वध का हुआ मंचन

भिण्ड, 11 नवम्बर। मालनपुर नगर में चल रही रामलीला में सातवें दिन श्रीराम हनुमान मिलन, राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध के प्रसंग का मंचन किया गया। जिसमें अत्यधिक रोचक मन मोह लेने वाला दृश्य था जब हनुमान जी ने राम लक्ष्मण को कंधे पर बिठाकर सुग्रीव तक ले जाने वाले दृश्य में हनुमान बने राजेन्द्र बौहरे ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं और जय श्रीराम, जय हनुमान के नारों से पूरा पण्डाल झूम उठा। सभी भक्त प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए। लीला मण्डल में रामकृष्णा मिश्रा, धर्मवीर शर्मा, पार्षद सुरेन्द्र कांकर, धनंजय शर्मा ठेकेदार, बाबूजी शर्मा, कमलेश गोस्वामी, कथा व्यास पं. गोस्वामी, धर्मवीर शर्मा, मनोज शर्मा, आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।