– विधायक ने मण्डी में बढ़ती चोरी और अव्यवस्थाओं पर जताई चिंता
भिण्ड, 11 नवम्बर। गल्ला मण्डी गोहद में किसानों एवं व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग को लेकर मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विधायक के नेतृत्व में थाना प्रभारी अभिषेक गौतम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि इन दिनों गल्ला मण्डी परिसर में आए दिन चोरी, मारपीट एवं अव्यवस्था की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे किसान एवं व्यापारी वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मण्डी में गश्त की कमी और सीसीटीवी कैमरों की कमी के कारण असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं। विधायक ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि मण्डी क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तथा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, ताकि किसानों और व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
नगर पालिका द्वारा लगाए गए कैमरे निकले बंद
नगरपालिका द्वारा गोहद नगर में कैमरे लगाए गए हैं। जिसमें गल्ला मण्डी तिराहा के कैमरे बन मिले हैं। जबकि चोर मुंह खोलकर बैग चोरी करके मण्डी से गल्ला मण्डी तिराहे की तरफ ही भागे थे यदि कैमरे चालू होते तो शायद चोर तुरंत पकड़े जा सकते थे। हालांकि पुलिस मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जांच में जुटी है। ज्ञापन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष गुर्जर, विधायक केशव देशाई, गणेशराम शर्मा, अवध किशोर बंटी गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, डॉ. अमर सिंह जाटव, कैलाश, मुन्नीलाल भटेले, जयवीर सिंह तोमर सहित अनेक कार्यकर्ता और व्यापारी उपस्थित रहे।







