भिण्ड, 11 नवम्बर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड केएस बारिया के आदेशानुसार एवं न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अनुभूति गुप्ता के मार्गदर्शन में न्यायोत्सव : विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विश्व शिक्षा दिवस के अवसर पर सेंट माइकल स्कूल कीरतपुरा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश भिण्ड हिमांशु कौशल एवं न्यायाधीश/ सचिव अनुभूति गुप्ता ने बच्चों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप से समझाया कि हमें सबसे पहले अपने कर्तव्यों का निर्वाहन सही तरीके से करना चाहिए, तभी हमारे अधिकार सुरक्षित हो सकेंगे एवं बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में किस प्रकार से अग्रसर होना चाहिए। बालकों को किशोर न्याय अधिनियम, 2015 के अंतर्गत जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बालक जो कानून के विरुद्ध कोई कार्य करते हैं, उनके मामलों का प्रथक से ट्रायल किशोर न्याय बोर्ड द्वारा किया जाता है जिससे कि वह सामान्य न्यायालयों में आने वाले आपराधिक प्रकृति के व्यक्तियों से दूर रहें तथा उन्हें मैत्रीपूर्ण तरीके से न्याय उपलब्ध कराया जा सके। यदि कोई व्यक्ति जो विधिक सहायता हेतु पात्र है, जिसका लाभ वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय भिण्ड में उपस्थित होकरध्पत्र के माध्यम से नि:शुल्क विधिक सहायता की मांग कर, प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा टोल फ्री नं.15100 पर भी संपर्क कर नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर शांति कजूर एवं स्टाफ, पीएलव्ही मंजर अली, ब्रजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।







