अंगदपुरा विद्यालय में हुआ सामूहिक वंदे मातरम गीत का आयोजन

भिण्ड, 07 नवम्बर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शा. माध्यमिक विद्यालय ग्राम अंगदपुरा अटेर में सामूहिक वंदे मातरम गीत का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक एवं विद्याथियों ने भाग लिया।

जिला स्तरीय युवा उत्सव 13 नवंबर को

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 15 से 29 वर्ष तक युवा/ युवतियों के लिए 13 नवंबर को सुबह 11 बजे से कम्यूनिटी हॉल मेला ग्राउण्ड भिण्ड में किया जा रहा है। जिसमें भाषण, कहानी लेखन, पेंटिंग, समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, कविता लेखन, विज्ञान मेला प्रदर्शिनी विधाओं में किया जाएगा। जिसमें विज्ञान मेला प्रदर्शिनी राज्य स्तर पर ही समाप्त हो जाएगी। शेष विधाओं का आयोजन राष्ट्रीय स्तर तक होगा।
समस्त प्रतिभागियों को फार्म पूर्ण भरकर साथ लाना अनिवार्य है। फार्म न होने की स्थिति में आवेदन निरस्त माना जाएगा। साथ ही माय भारत पोर्टल पर भी प्रतिभागियों का पंजीयन अनिवार्य है। प्रतिभागियों को अपडेटेड आधार कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र/ कक्षा 10वीं की अंकसूची मूल व छायाप्रति तथा 2 अतिरिक्त पासपोर्ट साईज के फोटो लाना अनिवार्य है। प्रतिभागियों को प्रस्तुति हेतु अपनी विद्याओं से संबंधित उपकरण स्वयं लाना होगा। एक प्रतिभागी केवल एक ही विधा में प्रतिभागिता कर सकेगा। पूर्व से पंजीयन एवं उपस्थित व्यक्ति में भिन्नता होने पर पंजीयन निरस्त माना जाएगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को अपना यात्रा व्यय स्वयं वहन करना होगा।
उन्होंने कहा कि प्राचार्य शा. एमजेएस महाविद्यालय (नोडल) भिण्ड, जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड, युवा अधिकारी माय भारत केन्द्र भिण्ड, प्राचार्य शा. आईटीआई भिण्ड, जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना भिण्ड, सांस्कृतिक विभाग भिण्ड, समस्त संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक खेल और युवा कल्याण विभाग भिण्ड अपने अधीनस्थ संस्थाओं से अधिक से अधिक युवाओं को सम्मिलित कराएं।