भिण्ड, 06 नवम्बर। अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की 195वीं जयंती मनाने के लिए माहौर समाज सेवा समिति गोहद की बैठक आयोजित की गई। विदित हो कि माहौर समाज सेवा समिति गोहद प्रतिवर्ष अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की जयंती हर्षोल्लास तथा भव्य रूप से मनाती आर ही है। इसी क्रम को आगे बढ़ाने हेतु समिति के पदाधिकारियों तथा कोरी समाज के वरिष्ठजनों के साथ बैठक की। जिसकी अध्यक्षता माहौर समाज सेवा समिति गोहद के अध्यक्ष बीडी माहौर ने की।
भाजपा गोहद के महामंत्री तथा माहौर समाज सेवा समिति के मीडिया प्रभारी कोली विनोद माहौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 नवंबर को अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की जयंती भव्य रूप से मनाई जा रही है। जयंती कार्यक्रम में चल समारोह भी रहेगा, जो शहर के नया बस स्टैण्ड से प्रारंभ होकर अटल चौक, पुरान बस स्टैण्ड, दाऊजी मन्दिर से सदर बाजार होते हुए अंबेडकर पार्क में सभा के रूप में परिवर्तित होगा। बैठक में गोहद नपा अध्यक्ष जगदीश माहौर, सचिव पातीराम बाबूजी, कोषाध्यक्ष रामदास माहौर, उपाध्यक्ष राकेश माहौर, मांगीलाल माहौर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।







