धैर्य व सावधानी से मनाऐं दीपावली पर्व : सीएमएचओ डॉ. यादव

भिण्ड, 17 अक्टूबर। दीपावली पर्व हर्ष और उल्लास एवं खुशियों का त्योहार है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. जेएस यादव ने दीपावली त्यौहार की जनसामान्य को बधाई देते हुए अपील की है कि पटाखे (अतिशबाजी) चलाने में लापरवाही कतई न बरती जाए, सावधानी ही हमारी सुरक्षा है। इस हेतु डॉ. यादव ने भिण्ड जिले के सभी विकासखण्ड अधिकारियों को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि वे अपने-अपने स्वास्थ्य संस्थानों पर बर्न पीड़ितों हेतु पुख्ता इंतजाम करने हेतु केजुअल्टी में चिकित्सकों को ड्यूटी हेतु निर्देशित किया है।
डॉ. जेएस यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पटाखों से वातावरण में सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड एवं कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा तीन गुना तक बढ़ जाने के कारण दमा और श्वांस से जुड़े मरीजों की तकलीफ कई गुना बढ़ जाती है। इसके साथ 12 वर्ष तक के बच्चों में ब्रांकल अस्थमा होने का खतरा भी होता है। वहीं पटाखों की चिंगारी यदि आंखों में चली जाए तो आंखों को तुरंत पानी से साफ करें जलने की स्थिति में तुरंत आराम के लिए सबसे पहले जले हुए हिस्से को ठंडक पहुंचाएं, उस हिस्से पर लगातार पानी की धार डालते रहना चाहिए जब तक कि दर्द का अहसास थोड़ा कम न हो या फिर आप वहां बर्फ, मक्खन और ठंडे पानी में भिगोऐ कपड़े से भी सेंक सकते हैं। इससे भी तुंरत आराम मिलेगा। जला हुआ हिस्सा जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो 15-20 मिनट बाद उस पर कोई ऑइनमेंट क्रीम लगाएं और उसे साफ व सूखे कपड़े या बैंडेज से कवर करें। प्रारंभिक उपचार के बाद पास के स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार कराएं।