आठ फीट की दूरी पर लगेंगी आतिशबाजी दुकान, हर दुकानदार रखेगा फायर सेफ्टी

भिण्ड, 17 अक्टूबर। एसडीएम और नपा सीएमओ शुक्रवार को सदर बाजार और आतिशबाजी मार्केट पहुंचे। फुटपाथ पर कब्जा करने वाले व्यापारियों और सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाले पटाखा विक्रेताओं फिक्स जोन में सामान रखकर दुकानदारी करने पर जोर दिया। उन्होंने पटाखा बाजार में दो दुकानों के बीच सात से आठ फीट की दूरी रखने कहा।
दीपावली पर्व को लेकर भिण्ड प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसडीएम अखिलेश शर्मा और नगर पालिका सीएमओ यशवंत वर्मा ने बाजार में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण दल ने सबसे पहले सदर बाजार से गोल मार्केट तक भ्रमण किया। यहां एसडीएम और सीएमओ ने दुकानदारों से चर्चा की और फुटपाथ पर रखे गए सामान को हटाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि जो व्यापारी सड़क या फुटपाथ पर अतिक्रमण करेंगे, उनका सामान जब्त किया जाएगा। व्यापारियों को फिक्स जोन में जाकर ही बिक्री करने की हिदायत दी गई।
एसडीएम अखिलेश शर्मा ने मौके पर ही कई दुकानदारों को समझाइश दी और कहा कि प्रशासन की चेतावनी को हल्के में न लें, बार-बार नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तय है। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक टीम मेला मैदान स्थित आतिशबाजी मार्केट भी पहुंची। यहां एसडीएम ने पटाखा दुकानों की सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने कहा कि दो दुकानों के बीच कम से कम सात से आठ फीट की दूरी अनिवार्य है और कोई दुकान एक-दूसरे के सामने नहीं लगाई जाएगी। साथ ही सभी दुकानदारों को अपनी दुकान पर लाइसेंस प्रदर्शित करने, रेट लिस्ट लगाने, फायर एक्सटिंगिवीशर और रेत की बाल्टी रखने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने सख्त लहजे में कहा कि यदि कोई व्यापारी सुरक्षा नियमों की अनदेखी करता है या बिना अनुमति के आतिशबाजी बेचता है, तो उसके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई होगी और उसका माल जब्त कर लिया जाएगा।