तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से मामी-भांजे की मौत

भिण्ड, 26 सितम्बर। जिले के मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत में राष्ट्रीय राजमार्ग-719 पर गुरुवार रात कैडबरी फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मामी-भांजे को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम हाउस भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय कल्पना पत्नी समर्थ सिंह तोमर निवासी छीमका अपने भांजे शैलेन्द्र पुत्र जयराम सिकरवार उम्र 30 साल निवासी मुरैना के साथ ग्वालियर से अपने गांव छीमका आ रही थी। रात करीब 10 बजे जैसे ही वे कैडबरी फैक्ट्री के सामने पहुंचे, ग्वालियर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर बेकाबू होकर उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही मालनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों में आक्रोश है। उनकी मांग है कि प्रशासन ऐसे तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाए और हाईवे चौड़ी करण कराए नहीं तो हादसे रुकना मुश्किल है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भी मालनपुर क्षेत्र में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह एक फैक्ट्री में कर्मचारी था और ड्यूटी पर जाते समय वाहन की चपेट में आ गया था। अब तीन दिन के अंदर दूसरा बड़ा हादसा सामने आने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि हाईवे पर लगातार हादसे बढ़ रहे हैं, जिन पर नियंत्रण जरूरी है।