– विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से झड़प, पुलिस ने थाने में बैठाया
भिण्ड, 26 सितम्बर। शहर के शा. एमजेएस महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को छात्र संगठनों के बीच जमकर हंगामा हुआ। कॉलेज की जमीन अन्य विभागों को आवंटित किए जाने के विरोध में कुछ छात्र संगठन धरने पर बैठे थे। इसी दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पहुंच गए। दोनों गुटों में बहस, धक्का-मुक्की और हंगामे की स्थिति बन गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र नेताओं को थाने ले जाकर नजरबंद किया। करीब 3 घण्टे कॉलेज परिसर में हंगामा और ड्रामा चलता रहा। पुलिस ने दोनों गुटों को अलग किया और नेताओं को थाने ले जाकर शांत कराया। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच की जा रही है।
आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि कॉलेज को नई सुविधाओं कृषि संकाय, बीएड कोर्स, छात्रावास, ऑडिटोरियम और खेल परिसर की जरूरत है। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने कॉलेज की जमीन पर तहसील कार्यालय और सीएम राइज स्कूल का निर्माण शुरू कर दिया है। छात्रों ने आरोप लगाया कि यह जमीन मूल रूप से महाराज जीवाजीराव सिंधिया ने शिक्षा हित में दान की थी, लेकिन प्रशासन शिक्षा को नुकसान पहुंचा रहा है।
बाहरी लोग कर रहे थे आंदोलन
विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शन करने वाले असल में कॉलेज के छात्र नहीं थे। उन्होंने कॉलेज गेट पर ताला डालकर सप्लीमेंट्री परीक्षा देने जा रहे छात्रों और स्टाफ को रोका। परिषद नेताओं का आरोप है कि आंदोलनकारी छात्रों ने हाथापाई की और माहौल बिगाड़ा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।