आधार सुपर वाईजर लोकसेवा केन्द्र भिण्ड शहरी को दिया नोटिस

भिण्ड, 26 सितम्बर। अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने आधार सुपर वाईजर लोकसेवा केन्द्र भिण्ड शहरी विकास दुबे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि बार-बार निर्देशित किए जाने, कारण बताओ सूचना पत्र 13 सितंबर को जारी किया जाकर चेतावनी के उपरांत भी आपकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं ला रहे हैं तथा यह भी संज्ञान में आ रहा है कि आप आधार मशीन को केन्द्र परिसर के अतिरिक्त भी मनमाने एवं नियम विरुद्ध अन्य स्थल से कार्य किए हैं, इस संबंध में जांच उपरांत स्पष्ट होने पर आगामी कार्रवाई पृथक से की जाएगी। 19 सितंबर को जिला प्रबंधक लोकसेवा द्वारा दोपहर 1.30 बजे औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें आप केन्द्र पर अनुपस्थित रहे, जबकि केन्द्र पर आपको संपूर्ण कार्यदिवस एवं संपूर्ण कार्यालयीन समय में उपस्थित रहना अनिवार्य है। केन्द्र के संचालक/ इंचार्ज से जानकारी प्राप्त करने पर आपका व्यवहार सभ्य नहीं पाया गया है एवं उनके द्वारा अवगत कराया गया कि बाहर ऑनलाइन की दुकान पर आधार बनवाने हेतु पूर्व से पैसे जमा करवा लिए जाते हैं तथा लोकसेवा निगरानी डेस्क कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचना अनुसार भिण्ड शहरी लोक सेवा केन्द्र पर आवेदक सुबह 10 बजे से एक बजे तक परेशान होते रहे हैं तथा जिला प्रबंधक लोकसेवा द्वारा किए गए औचक निरीक्षण 22 सितंबर एवं पुन: 24 सितंबर को भी लोकसेवा केन्द्र पर अकारण बहाने बाजी करते हुए आधार पंजीयन का कार्य नियमित रूप से नहीं हो रहा है।
ज्ञात हुआ कि आप 2 बजे केन्द्र पर आते हैं जिससे केन्द्र पर आम नागरिक अनावश्यक रूप से परेशान हो रहे हैं। इसी प्रकार पूर्व में भी आपके द्वारा आधार कार्य के पंजीयन संबंधी कार्रवाई में आपके द्वारा लोकसेवा केन्द्र भिण्ड शहरी के स्थान पर अपने व्यक्तिगत अनुचित लाभ हेतु किसी अन्य स्थान पर आधार कार्य करने की अनुचित मंशा परिलच्छित हो रही है। अतएव आवश्यक है कि ऐसी स्थिति में क्यों न आपके विरुद्ध दण्डात्मक वैधानिक कार्रवाई तथा आधार पंजीयन वर्तमान यूजर आईडी तथा किसी अन्य भी अन्य विभाग के माध्यम भी आधार यूजर आईडी नहीं बनाए जाने एवं ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाए। आप अपना जबाव 3 दिवस में समक्ष में प्रस्तुत करें। जबाव प्रस्तुत नहीं करने एवं समयावधि में प्रस्तुत नहीं करने पर यह मान्य करते हुए कि आपके विरुद्ध आरोप सही हैं, इस कृत्य हेतु एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी, इस हेतु आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।