मण्डल रेल प्रबंधक ने भिण्ड, सोनी, मालनपुर रेलवे स्टेशनों का किया सघन निरीक्षण

भिण्ड, 13 सितम्बर। मण्डल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने शनिवार को भिण्ड तथा ग्वालियर क्षेत्र के स्टेशनों का सघन निरीक्षण किया। वे निरीक्षण के लिए विशेष गाड़ी से भिण्ड पहुंचे, जहां उन्होंने पुनर्विकसित भिण्ड रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया, अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित भिण्ड स्टेशन पर अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं तथा शीघ्र ही स्टेशन लोकार्पण हेतु उपलब्ध होगा।
अनिरुद्ध कुमार ने सर्कुलेटिंग क्षेत्र, स्टेशन परिसर, कार्यालयों और सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्यालयों में पड़े अनुपयोगी सामानों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए और कार्यक्षेत्र को साफ-सुथरा रखने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई का भी जायजा लिया। उन्होंने शौचालय, प्रतीक्षालय और वीआईपी रूम का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्टेशन पर स्थित खान-पान स्टालों की जांच की। उन्होंने स्टालों पर कार्यरत कर्मचारियों के मेडिकल कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की और उन्हें निर्धारित मानदण्डों के अनुसार ही सामान बेचने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान कुमार ने पार्किग क्षेत्र के प्रबंधन और स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भिण्ड स्टेशन के निरीक्षण उपरांत उन्होंने सोनी स्टेशन का निरीक्षण किया, चंबल ब्रिज का सघन निरीक्षण तथा अनुरक्षण गुणवत्ता की परख की। इसके पश्चात उन्होंने मालनपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। मण्डल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित भिण्ड स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं और प्रगति कार्यों का जायजा लेकर कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश दिए।