– ओबीसी महासभा ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
भिण्ड, 13 सितम्बर। ओबीसी महासभा ने शनिवार को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने 13 प्रतिशत होल्ड पदों से रोक हटाने व आरक्षण बढ़ाने तथा लहार एसडीएम विजय यादव से अभद्रता करने और हमला करने का प्रयास करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। महासभा ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा।
ज्ञात रहे कि आठ सितंबर को एसडीएम विजय यादव ज्ञापन लेने प्रदर्शन स्थल पहुंचे थे। उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और हमला करने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों ने जान-बूझकर यादव को नजरअंदाज कर सामान्य वर्ग से आने वाले तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। महासभा ने इस घटना को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला कृत्य बताया और कहा कि इससे ओबीसी, एससी और एसटी समाज आहत हुआ है। इसके अलावा ओबीसी महासभा ने प्रदेश में होल्ड पर रखे गए 13 प्रतिशत पदों से रोक हटाने की मांग की गई। साथ ही 52 प्रतिशत आबादी वाले वर्ग को उनकी संख्या अनुपात में आरक्षण लागू करने और ओबीसी के लिए क्रीमीलेयर की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने की मांग उठाई। महासभा का कहना है कि ईडब्ल्यूएस वर्ग को 8 लाख तक आरक्षण का लाभ मिलता है, जबकि ओबीसी समाज वंचित रह जाता है। ओबीसी महासभा ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र कार्रवाई और निर्णय नहीं हुए तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।