भिण्ड, 13 सितम्बर। जैन महाविद्यालय भिण्ड की वर्तमान प्राचार्य डॉ. अनीता जैन के सेवानिवृत्त होने पर सहायक प्राध्यापक गणित राजेश कुमार जैन को प्राचार्य का पदभार सौंपा गया है। उन्होंने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
राजेश कुमार जैन महाविद्यालय में विगत 30 वर्षों से सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्य करे हैं। उन्होंने प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को द्वितीय एवं तृतीय शनिवार के अवकाश का लाभ दिया है। जिससे कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण करने पर शासीनिकाय के अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन एवं सभा के अध्यक्ष प्रभाष जैन अड़ोखर, महाविद्यालयीन स्टाफ हरेन्द्र देव शर्मा, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. रंजना यादव, डॉ. राहुल जैन, डॉ. संध्या शर्मा, सुधीर सविता, राजेश सिंह चौहान, डॉ. कौशलेन्द्र भदौरिया, मोहित सोनी, रामप्रीत सिंह, संजय राणा, प्रभाष जैन, मनीष आफले, शिवम चौहान, दुर्गेन्द्र बैस, सौरभ जैन, सजल जैन, सुनील जैन, अंकित जैन, अमित गुप्ता, राजवीर बघेल, अशोक कुमार, मुकेश शर्मा, शिवम जैन, हेमंत आदि ने बधाई दी है।