मानहड़ गांव के सपूत सूर्यांश बने लेफ्टिनेंट

– सूर्यांश को राष्ट्रपति ने लेफ्टिनेंट के पद पर किया कमीशन

भिण्ड, 10 सितम्बर। कामयाबी हासिल करने और ऊंचाइयों को छूने के लिए हौंसला होना जरूरी है, क्योंकि सपनों की राह कभी आसान नहीं होती। लेकिन जो हार नहीं मानते वही इतिहास रचते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखया है भिण्ड जिले के मेहगांव क्षेत्र से मानहड़ गांव के बेटे सूर्यांश प्रताप सिंह ने ऑफिसर ट्रेनिगं एकेडमी गया में, पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने के पश्चात सूर्यांश को राष्ट्रपति ने लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन किया है, सामान्य परिवार से आने वाले सूर्यांश ने छात्र जीवन से ही देश सेवा का सपना देखा था, शिक्षा के दौरान ही उन्होंने भारतीय सेना में अधिकारी बनने की ठान ली और कामयाब होने के लिए 2018 में एनडीए की तैयारी शुरू की, उसमें सिलेक्शन नहीं हुआ फिर इंजीनियर की डिग्री लेने के बाद एसएसबी की रात दिन तैयारी की तीन बार असफल होने के बाद निरंतर प्रयास करते रहे कड़ी मेहनत दृढ़ निश्चय और अनुशासन की दम पर चौथे प्रयास में न सिर्फ सफलता पाई बल्कि ओटीए गया में उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सेवा का हिस्सा बन गए। प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ही सूर्यांश की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में रुचि रही, एक तरफ जहां उन्होंने अपनी एकेडमी में ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन कर सीएसएम की रैंक हासिल की, वहीं खेलों में क्रॉस कंट्री मेरिट सर्टिफिकेट एवं बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सनल कर सीएमएस की रैंक हासिल की। वहीं खेलों में क्रॉस कंट्री मेरठ सर्टिफिकेट एवं बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन का अवार्ड प्राप्त किया।
मानहड़ निवासी शिवनारायण सिंह भदौरिया के नाती रविन्द्र सिंह भदौरिया, डॉ. ममता भदौरिया के सुपुत्र सूर्यांश की इस उपलब्धि पर परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई गांव और क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी हैं।