भिण्ड 09 सितम्बर:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के एस बारिया की अध्यक्षता में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड की उपस्थिति में नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन एवं प्रगति की समीक्षा हेतु मंगलवार को एडीआर सेंटर जिला न्यायालय भिण्ड में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अभिभाषक संघ भिण्ड के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, भिण्ड पैनल लॉयर्स एवं एलएडीसीएस के अधिवक्ता शामिल हुए।
बैठक में नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए एवं पक्षकारगण को नेशनल लोक अदालत के लाभों से अवगत कराने के लिए समस्त उपस्थितजन को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में 9 सितंबर को तहसील न्यायालय मेहगांव में भी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश केएस बारिया ने अधिवक्ता संघ मेहगांव की भी बैठक ली, जिसमें समस्त न्यायाधीशगण, मेहगांव, अधिवक्ता संघ मेहगांव के पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे। इसके साथ ही उपजेल मेहगांव का निरीक्षण कर जेल प्राधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए।