– देहात थाने में की शिकायत
भिण्ड, 27 अगस्त। विगत दिवस भिण्ड में एक कार्यक्रम में हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था। जिससे सकल हिन्दू समाज की भावना आहत हुई थी। ऐसा ही साहित्य 26 अगस्त को भगवान गणेशजी के अवतरण पर्व पर गौरी के किनारे गणेश मन्दिर के पास वितरण किया जा रहा था।
जब यह जानकारी बजरंग दल के जिला संयोजक कुलदीप सिंह तोमर को मिली, तो उन्होंने तुरंत अपने कार्यकर्ताओं को सूचना दी और आपत्तिजनक साहित्य बरामद किया। इसमें हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित करने, हिन्दू समाज में वे मनुष्यता फैलाने, धर्मान्तरण करने जैसी गतिविधियां होने की आशंका जताई जा रही थी, जिस को लेकर देहात कोतवाली भिण्ड में आवेदन दिया है एवं अवलोकन हेतु साहित्य जमा कराया गया है। साथ ही प्रशासन से आग्रह किया कि भविष्य में इस तरह की गतिविधि ना हो, जिससे समाज में अराजकता फैले। इस अवसर मनोज तोमर, राकेश शिवहरे, कुलदीप तोमर, बादशाह सिंह गुर्जर, सतीश शर्मा, प्रदीप शर्मा, मोनू बघेल, गुल्लू भाई एवं तमाम बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।