सडक हादसों में तीन लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 27 अगस्त। जिले के लहार एवं शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुईं दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार लहार थाना पुलिस को फरियादी गोविन्द सिंह पुत्र भारत सिंह गौतम उम्र 54 साल निवासी ग्राम पृथ्वीपुरा ने पुलिस को बताया कि गत 22 अगस्त को उसके रिश्तेदार सुमितप्रताप सिंह पुत्र शिशुपाल सिंह उम्र 33 साल एवं रविन्द्र प्रताप सिंह पुत्र लक्ष्मण प्रताप सिंह उम्र 43 साल निवासी पृथ्वीपुरा मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी सिकरी मोड पर किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। इधर शहर कोतवाली पुलिस को फरियादी संतोष पुत्र हरनाथ तिवारी उम्र 55 साल निवासी जोशी नगर इटावा रोड भिण्ड ने बताया कि गत नौ अगस्त को वह पैदल कहीं जा रहा था, तभी 17 बटालियन गेट नं.एक के सामने भिण्ड में मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.जे.8961 के चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उपचार के बाद मामला दर्ज कराया है।