ब्रह्माकुमारीज सेवा केन्द्र पर शिविर में हुआ 31 यूनिट रक्तदान

– रक्तदाताओं ने बढ-चढकर लिया भाग, ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी किया रक्तदान

ग्वालियर, 24 अगस्त। ब्रह्माकुमारीज सेवा केन्द्र पर रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसमें युवाओं से लेकर आम जन ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। स्वागत नृत्य सरोजिनी बहन मुरैना ने किया। इस अवसर पर नवजीवन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. बृजेश सिंघल, श्रीब्लड बैंक ग्वालियर के डायरेक्टर पीएस श्रीवास्तव मौजूद रहे।
गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर की संचालिका बीके ज्योति बहन ने कार्यक्रम में पधारे अतिथि व आमजनों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण में कहा कि ब्रह्माकुमारीज के पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज के समाजसेवा प्रभाग द्वारा यह महाअभियान चलाया जा रहा है। 25 अगस्त तक देशभर में एक लाख यूनिट रक्तदान का संकल्प लिया गया है।

देशभर में 670 रक्तदान शिविर आयोजित, 50 हजार यूनिट रक्तदान
बीके ज्योति दीदी ने बताया कि रक्तदान महाअभियान में, देशभर में मात्र दो दिन के अंदर ही 670 शिविर के माध्यम से 50 हजार यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। 25 अगस्त तक कुल 1500 शिविरों के माध्यम से एक लाख से अधिक रक्तदान कर वल्र्ड गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है।
नवजीवन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. बृजेश सिंघल ने कहा कि एक रक्तदाता द्वारा रक्तदान करने पर तीन लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है। रक्तदान से किसी प्रकार का घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर 3 महीने में रक्तदाता पुन: रक्तदान कर सकता है। इससे कहीं ना कहीं शरीर के कई चेकअप भी हो जाते हैं। इसलिए रक्तदान करते रहना चाहिए।
इनका रहा सराहनीय योगदान-
नवजीवन हॉस्पिटल ग्वालियर एवं ब्लड बैंक समस्त टीम सदस्यों का पूरा-पूरा सहयोग मिला। सभी का आभार प्रदर्शन बीके सतनाम भाई ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को पूनम बहन, मोनिका बहन, भावना बहन, पूजा बहन, सृष्टि बहन, अर्चना बहन विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व कमाण्डेंट यदुवंश रघुवंशी, प्रो. मनोज भारद्वाज, बीके मोहन वर्मा, प्रो. योगेश पाल, रामनिवास शर्मा उपस्थित रहे।