– वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के समीप रॉन्ग-वे ट्रैफिक की निगरानी के लिये लगाए कैमरे
ग्वालियर, 22 अगस्त। नो व्हीकल एंट्री, रॉन्ग-वे एवं यातायात नियमों का उल्लंघन कर चलने वाले वाहनों पर निगरानी रखने के लिए ग्वालियर शहर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से जरूरत के मुताबिक सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जा रहे हैं। इस क्रम में वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के समीप लक्ष्मीबाई कॉलोनी की तरफ रॉन्ग-वे ट्रैफिक पर निगरानी रखने के लिए शुक्रवार को सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस काम को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी प्रमुख चौराहों व तिराहों पर प्रमुखता के साथ पर्याप्त संख्या में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएं।