भिण्ड, 19 अगस्त। जिले देहात, अटेर, मिहोना एवं मालनपुर थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा साल लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरयादियों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को फरियादी जगमोहन पुत्र रामसिंह जाटव उम्र 50 साल निवासी जतवार सिंह का पुरा थाना मौ ने बताया कि सोमवार को वह अपनी पत्नी मिथलेश जाटव उम्र 40 साल एवं रिश्तेदार शीला जाटव उम्र 40 साल निवासी मेवाती का पुरा को मोटर साइकिल पर बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी आईपीएस तिराहे के सामने बाईपास रोड भिण्ड पर अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी वाईक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी पत्नी मिथलेश की मौके पर मौत हो गई एवं फरियादी उसकी रिश्तेदार शीला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे फरियादी श्यामकिशोर पुत्र रामचरन शर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम कटमा हाजी थाना गोहद ने पुलिस को बताया कि गत 29 जून को वह अपनी मां लक्ष्मी शर्मा उम्र 75 साल एवं रिश्तेदार साधना पत्नी कन्हैया शर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम अवागड टूडला जिला एटा उप्र को मोटर साइकिल पर बिठाकर कहीं जा रहा था तभी ग्राम डिडी में क्वारी नदी के पुल के पास अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए वाईक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मां की मौके पर मौके पर मौत हो गई तथा फरियादी उसकी रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के बाद शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उधर अटेर थाना पुलिस को मेडीकल आफीसर इमरजेंसी मेडीसिन डिपार्टमेंट जीआरएमसी एण्ड जेएएच ग्वालियर ने सूचना दी कि गत 25 जनू को अटेर रोड परा गांव के पास एक दुर्घटना में सजनी पत्नी बादाम सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम काथा, थाना मिहोना, जिला भिण्ड घायल हो गई थी, उसे उपचार हेतु जेएएच अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। उधर मिहोना थाना पुलिस को फरियादी नारायणहरि पुत्र अवधेश किशोर पचौरी उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्र6 मिहोना ने बताया कि रविवार की दोपहर में अपनी मां शकुंतला देवी के साथ मोटर साइकिल पर कहीं जा रहा था, तभी बुद्धविहार कि पुलिया के पास ग्राम काथा में ट्रेक्टर चालक अरविन्द यादव निवासी अचलपुरा ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी वाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी उसकी मां घायल हो गईं, उन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं मालनपुर थाना पुलिस को फरियादी शेरसिंह जाटव पुत्र रामज्ञान सिंह उम्र 32 साल निवासी लोढी माता के पास समता नगर वार्ड क्र.10 मालनपुर ने बताया कि रविवार की शाम को वह पैदल कहीं जा रहा था, तभी हनुमान चौराहे के पास अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।