सर्पदंश से युवक की मौत

भिण्ड, 19 अगस्त। जिले के देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम परसोना निवासी युवक को सर्प ने डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विशाल सिंह पुत्र दयाराम सिंह यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम परसोना ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार की रात्रि में उसके रिश्तेदार धीरसिंह पुत्र रामप्रसाद यादव उम्र 24 साल को सर्प ने डंस लिया, परिजन उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्वालियर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने अपना दम तोड दिया।