भिण्ड, 19 अगस्त। अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम कनेरा में कुछ लोगों ने फसल खडे खेत को जोतकर नष्ट कर दिया। फरियादी द्वारा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार फरियादी नरेन्द्र शर्मा पुत्र राजवीर शर्मा निवासी ग्राम कनेरा तहसील अटेर जिला भिण्ड ने अटेर थाना पुलिस को बताया कि 17 अगस्त को दोपहर वह और उसका लडका सोनू तथा आशीष शर्मा अपने निजी स्वामित्व की जमीन जिसका सर्वे नं.1750 बजरिया वाले खेत पर गए थे। वहां देखा कि हमारे खेत में खडी जोंडरी की फसल को राहुल पुत्र रामवीर, रामवीर पुत्र रामकरन, राकेश पुत्र राजवीर ने खडे होकर सौरभ के ट्रैक्टर से एक राय होकर खेत में खडी फसल को जोत कर नष्ट कर दिया। जिससे करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हो गया। जब उनको रोका तो इन सभी लोगों ने फरियादी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। फरियादी ने आरापियों को गिरफ्तार करने एवं उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।