भिण्ड, 11 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के कृषकों को फसल हानि के लिए बीमा क्लेम राशि का वितरण सोमवार को किया गया। जिला स्तर का मुख्य कार्यक्रम कार्यालय उप संचालक कृषि भिण्ड में आयोजित हुआ। जिसमें जिले के विभिन्न विकासखण्डों के लाभान्वित कृषक एवं अन्य किसान बडी संख्या में सम्मिलित हुए। इसी क्रम में सभी ब्लॉक स्तर पर भी स्थानीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भिण्ड जिले में लगभग 9 करोड 86 लाख रुपए की क्लेम राशि रबी 2023-24, खरीफ 2024 तथा रबी 2024-25 मौसमों के लिए लगभग 76 हजार (आवेदन संख्या) कृषकों को प्रदान की गई। यह राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा, मौसमी विपरीत परिस्थितियों एवं अन्य कारणों से हुई फसल हानि की भरपाई हेतु दी गई है। भुगतान प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) प्रणाली के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में किया गया।
इस अवसर पर उपसंचालक कृषि केके पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य किसानों को कृषि जोखिम से सुरक्षित करना एवं उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करना है। योजना के तहत फसल बीमा का प्रीमियम दर किसानों के लिए अत्यंत रियायती है, शेष राशि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच है। इस योजना के माध्यम से किसानों को न केवल फसल हानि की भरपाई होती है, बल्कि वे भविष्य में भी खेती के प्रति उत्साहित और आत्मनिर्भर बने रहते हैं। सरकार किसानों के हित में निरंतर प्रयासरत है।
किसानों ने भी योजना के लाभों के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर प्राप्त बीमा राशि से उन्हें आगामी सीजन की तैयारी में बडी सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, फसल बीमा कंपनी के बीमा प्रतिनिधि एवं बडी संख्या में किसान उपस्थित रहे।