भिण्ड, 11 अगस्त। एड्स रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक सघन जागरूकता अभियान का संचालन किया जाना है। इस हेतु आज कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में किया गया।
बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सभी आवश्यक विभागों को सहयोग करते हुए सघन जागरुकता अभियान के सफल संचालन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड एवं जिला क्षय अधिकारी को कार्यक्रम की समस्त मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव ने बताया कि सघन जागरुकता अभियान का उद्देश्य जिले में युवाओं में एचआईव्ही/ एड्स के प्रति जागरुकता फलाना है जिससे समाज में व्याप्त एड्स बीमारी के प्रति जागरुक रहे।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा ने बताया कि जिले में 60 दिनों तक चलने वाले इस सघन जागरुकता अभियान के संचालन में विभिन्न विभागों की सहभागिता की आवश्यकता रहेगी जिसमें महिला बाल विकास विभाग, पंचायतराज विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, एनएसएस, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकि शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग प्रमुख है। इस अभियान के संचालन हेतु 60 दिनों के माइक्रो प्लान तैयार किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, एड्स नियंत्रण मे कार्य करने वाले एन.जी.ओ के कर्मचारी प्रतिदिन माइक्रोप्लान के अनुसार चिन्हित स्थानों पर जाकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। जिसकी रिपोर्ट राज्य स्तर पर प्रति सप्ताह भेजी जाएगी। बैठक में विभिन्न विभाग प्रमुख एवं स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी उपस्थित रहे।