दंदरौआ धाम में रामदास महाराज ने किया पौधारोपण

भिण्ड, 11 अगस्त। दंदरौआधाम में सोमवार को 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज ने पौधारोपण किया गया। यह कार्यक्रम जय दंदरौआ धाम मिल्क एण्ड फूड प्रोडक्ट प्लांट पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महंत रामदास महाराज ने पौधे लगाने के महत्व के बारे में ग्रामीणों को बताया कि पेड पौधे ही जीवन हैं, पेडों पौधे के बिना जीवन संभव नहीं है, पेडों से हमें वर्षों से ऑक्सीजन प्राप्त होती आ रही है, बृक्ष हमारे लिए जीवन दायिनी हैं, इसलिए वृक्षों को लगाना चाहिए, मानव जीवन में स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि हमें वृक्ष से छाया, फल, फूल, औषधियां प्राप्त होती हैं, इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपनी मां के नाम पर एक फलदार पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर रामबीर गुर्जर, ब्रिजेन्द्र पप्पू, रघुनाथ गुर्जर, राजा भैया, जलज त्रिपाठी, शैलेन्द्र, जबर सिंह, बंटी, सचिन, अरविन्द, शिवराज, देवेन्द्र पटेल, सूरजभान, रायसिंह, बबली, देवेन्द्र गुर्जर, मिच्चू बाबा, लला श्रीवास सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।