ग्वालियर, 25 जुलाई। केन्द्र सरकार द्वारा पेंशनर्स विरोधी अधिनियम पारित करने के विरोध में केन्द्रीय पेंशनर्स एवं राज्य पेंशनर्स द्वारा लोकसभा में 25 मार्च 2025 को पारित विधेयक के विरोध में संपूर्ण भारतवर्ष में शुक्रवार को मानव श्रृंखलाएं बनाई गईं। इसी क्रम में जयेंद्र गंज चौराहा ग्वालियर पर मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें केन्द्रीय एवं मप्र राज्य के पेंशनर संगठनों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन, गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन, विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन एवं एक मंच एक आवाज पेंशनर्स एसोसिएशन ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष मोहन सिंह कुशवाह, गवर्नमेंट पेंशनर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष रविन्द्र त्रिपाठी, नंदकिशोर गोस्वामी, शिवकुमार द्विवेदी, ओपी अजमेरिया, जगमोहन गुप्ता, बलवीर सिंह किरार, करण सिंह पटेरिया, महेन्द्र सिंह, विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष एसके जायसवाल सहित सैकडों पेंशनर्स सम्मिलित हुए।