भिण्ड, 14 नवम्बर। पारब्रह्म परमेश्वर खाटू श्याम महाराज जी का जन्म उत्सव रविवार को जिलेभर में मनाया गया। इस मौके पर श्री खाटूश्याम जी के भक्तों भिण्ड शहर सहित मेहगांव व अन्य कस्बों में शोभायात्रा निकाली। वहीं कई स्थानों पर भण्डारे का आयोजन भी किया गया।
इसी श्रृंखला में नया बस स्टैण्ड मौ पर रविवार को भक्तजनों ने पारब्रह्म परमेश्वर खाटू श्याम महाराज जी का जन्म उत्सव मनाया गया। श्री श्याम बिहारी जी महाराज का जन्म उत्सव मनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रृद्धालु भक्तजन सम्मलित हुए और प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर बाबा श्याम का हर प्रेमी सेठ बनेगा जय हो खाटू श्याम महाराज के जयकारों की गूंज सुनाई दी।