सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्रों ने ईकोब्रक्स बनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

– ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला दतिया द्वारा चलाया जा रहा है पर्यावरण जागरूकता अभियान

दतिया, 20 जुलाई। विद्याभारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत से संबद्ध ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला दतिया द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर सीतापुर-उपरांय विद्यालय में पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया।
जिला प्रमुख एवं पर्यावरण मित्र राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। छात्रों को ईकोब्रक्स बनाकर बताया। सभी छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और अपने गांव में जन जागरुकता अभियान में सहयोग करने की बात कही। ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला दतिया द्वारा पूरे जिले में 15 से 30 जुलाई तक पर्यावरण संरक्षण पखवाडा मनाया जा रहा है। जिसके तहत सरकारी विद्यालय निजी विद्यालय कोचिंग सेंटर और सरस्वती शिशु मन्दिरों में जाकर छात्रों शिक्षकों अभिभावकों एवं ग्रामीण जनों से चर्चा कर उनको जन जागरूकता अभियान में सहभागी बनाया जा रहा है। इस अवधि में विविध कार्यक्रम तय किए गए हैं।

चित्र कला में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ऊर्जा बचत, स्वच्छ गांव-स्वच्छ भारत, हरित पर्यावरण, जल है तो कल है। इन विषयों पर छात्रों ने कार्ड सीट पर चित्रकला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जन-जन को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। निबंध प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण में हमारी भूमिका, जल है तो जग है, स्वच्छ भारत, अपना गांव स्वच्छ बनाएं पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके अलावा अभिभावक गोष्ठी, मातृशक्ति गोष्ठी, संयोजक मण्डल, पूर्व छात्र, पूर्व आचार्य गोष्ठी, पर्यावरण मित्र गोष्ठी, युवा गोष्ठी का आयोजन विद्यालय स्तर पर एवं विद्यालय के पोषक ग्रामों (पडोसी गांव) में किया गया। पर्यावरण संरक्षण जनजागरण अभियान में जन-जन को शामिल कर गांव-गांव अभियान चलाने की बहुत आवश्यकता है। विशेष रूप से आने वाली युवा पीढी को जागरूक करना होगा, तभी हमारे पर्यावरण की उचित देखभाल होगी। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन में हमारे समिति पदाधिकारी, संकुल प्रमुख, प्रधानाचार्य, आचार्य परिवार, पूर्व आचार्य, पूर्व छात्र, पर्यावरण मित्र एवं ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।