भिण्ड, 19 जुलाई। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर के अग्रवाल विद्या मन्दिर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रों को उनके भविष्य एवं जीवन में आगे बढाने के उद्देश्य को लेकर शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता जेएमएफसी न्यायाधीश विवेक माल ने छात्रों को उनके सर्वांगीण विकास के बारे में बताते हुए निरंतर परिश्रम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिना साक्षरता के मनुष्य जीवन व्यर्थ है, विद्यार्थी नियमित रूप से शिक्षा के प्रति जागरुक रहता है तो उसे कभी निराशा हाथ नहीं लगती। एडवोकेट हनुमंत बौहरे ने छात्रों को संबोधित किया और बताया कि वे किस प्रकार विद्यार्थी अपनी पढाई के प्रति जागरुक रहकर परिवार समाज व देश का नाम रोशन कर सकते है। इस अवसर पर अमित थापक, पीएलवी शरण सिंह परमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान पीएलबी प्रभुदयाल शेजवार, प्राचार्य नीति अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, विष्णु कुमार शर्मा, शैलेश सक्सेना, राधा शर्मा, विजय विक्रम श्रीवास्तव, श्वेता कुशवाह, दीपमाला अग्रवाल, निकिता जैन, अंकित बंसल, दुर्गादत्त शर्मा, राजकुमार पचोरी, धर्मेन्द्र भदौरिया, रामराज वर्मा आदि उपस्थित रहे।