11 साल से फरार 10 हजार का इनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार

– 1995 में की थी स्कूटर की चोरी, तभी से था फरार

भिण्ड, 19 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी निरीक्षण मुकेश शाक्य के नेतृत्व में जिला भिण्ड में स्थायी वारंटियों व फरार इनामी बदमाशों की धरपकड अभियान के तहत 11 साल से फरार 10 हजार रुपए का इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक ओझा नगर अटेर रोड भिण्ड निवासी स्थायी वारंटी पिछले 11 वर्ष से चोरी के अपराध में फरार था। जिसने वर्ष 1995 में स्कूटर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसको पकडने के लिए न्यायालय द्वारा वर्ष 2014 में वारंट जारी कर थाना देहात पुलिस को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का होने से नाम व शहर बदल-बदल कर अपनी गिरफ्तारी से बचता रहा। लेकिन पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय रहा जैसे ही उसके नाम बदलकर इटावा में रहने की सूचना प्राप्त हुई तो देहात थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक विजय शिवहरे के नेतृत्व में एक टीम को इटावा की तरफ रवाना कर दिया। मुखबिर द्वारा बताए गए व्यक्ति को पुलिस ने उसे घेराबंदी कर अपनी गिरफ्त में ले लिया।