– एक साल पूर्व हुआ दुष्कर्म, दो दिन पहले दर्ज कराई एफआईआर
भिण्ड, 19 जुलाई। गोरमी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ एक साल पहले हुए दुष्कर्म के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि पीडिता ने घटना के एक साल बाद दो दिन पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पीडिता ने गत 17 जुलाई को गोरमी थाना पहुंचकर शिकायत की कि एक साल पहले उसके साथ दो व्यक्तियों ने जबरजस्ती गलत काम किया। पाडिता की शिकायत पर से अपराध क्र.241/25 धारा 64(2)(एफ), 64(2)(एम), 351(3), 3(5) बीएनएस, 5/6 पोक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर आरोपीगणों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी गोरमी के निर्देशन एक टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उनके घरों पर दबिश दी गई और दोनों आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।