भिण्ड, 19 जुलाई। जिले के ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पाण्डरी से अज्ञात चोर चार बकरी एवं दो बकरे चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी शिवनारायण सिंह पुत्र कप्तान सिंह राजावत उम्र 56 साल निवासी ग्राम पाण्डरी ने पुलिस को बताया कि गत नौ जुलाई की रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसकी चार बकरियां एवं दो बकरे चुरा ले गया।
कार की टक्कर से युवक घायल, मामला दर्ज
भिण्ड। पावई थाना क्षेत्रांतर्गत पिथनपुरा चौराहे पर कार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर कार चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी आलोक पुत्र कमलेश जाटव उम्र 29 साल निवासी कुम्हरौआ भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत 15 जुलाई को वह पैदल कहीं जा रहा था, तभी पिथनपुरा चौराहे पर हुण्डई वरना कार क्र. एम.पी.30 जे.ई.0682 के चालक तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।