मारपुरा गांव में कुएं में गिरी गाय, तीन घण्टे की मशक्कत से ग्रामीणों ने निकाला बाहर

भिण्ड, 29 जून। दबोह क्षेत्र के मारपुरा गांव में रात्रि में एक गाय कुएं में गिर गई, जब सुबह लोगों को जानकारी लगी तो ग्रामीणजन एकत्रित हो गए और उन्होंने गौ रक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान के साथ-साथ प्रशासन को इसकी सूचना दी पर प्रशासन के आने में देरी होने पर ग्रामीणों ने स्वयं रेस्क्यू चलाकर गाय को कुएं से निकालने के प्रयास तेज कर दिए। वहीं गांव के निवासियों के बीच गौ रक्षक संतोष चौहान भी घटना स्थल पर पहुंच गए और गांव के कुछ लोग रात्रि में ही कुएं में उतरे और रस्सी से गाय को बांध कर ऊपर खींचा। तीन घण्टे की कडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि सुबह पुलिस बल तथा पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने गाय का मेडिकल परीक्षण कर प्राथमिक उपचार भी किया। पूरी रात कुएं में रहने के कारण गाय ठण्ड से ग्रस्त हो गई थी, उसे आग जलाकर तपाया गया तो कुछ देर बाद वह खडी हो गई।