भिण्ड, 16 जून। जिला मुख्यालय पर सैनिक बोर्ड में लंबे समय से बंद चल रही आर्मी कैंटीन पुन: शुरू हो गई है। सोल्जर बोर्ड में कैंटीन का सामान पहुंच गया है।
पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह ने बताया कि पूर्व सैनिकों को कैंटीन न होने परेशानी हो रही थी। जिसको लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। शनिवार को आर्मी कैंटीन का सामान सोल्जर बोर्ड में पहुंच गया। जिसमें दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ अन्य सामग्री भी शामिल है। इसके अलावा पूर्व सैनिकों के लिए लिकर कोटा भी उपलब्ध कराया गया है। जिला मुख्यालय पर कैंटीन सुविधा शुरू होने से अब पूर्व सैनिकों को सामान लेने ग्वालियर नहीं जाना पडेगा।