हारजीत का दांव लगा रहे आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 15 जून। जिले की असवार थाना पुलिस ने सेंट्रल बैंक वाला मोहल्ला असवार में हारजीत का दांव लगा रहे आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार असवार थाना पुलिस को शनिवार की शाम को सूचना मिली कि सेंट्रल बैंक वाला मोहल्ला असवार में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड लिया और उनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 1735 रुपए नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम सुन्नतम, मनीष, श्रीकांत, पप्पू, मलखान एवं गजेन्द्र निवासी असवार बताए हैं।