भिण्ड, 15 जून। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत लहचूरा रोड से कोई अज्ञात चोर स्कूटी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अभिषेक पुत्र गिरवर सिंह उम्र 19 साल निवासी सातलपुर थाना बिजौली ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि गत शुक्रवार को वह अपने किसी काम से मालनपुर आया था, उसने अपनी स्कूटी क्र. एम.पी.07 जेड.एच.2884 को लहचूरा पुरा रोड पर खडी कर दी और अपना काम निपटाने चला गया। जब वह बापिस लौटा तो उसकी स्कूटी नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था।