पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई महाविद्यालयों में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

ग्वालियर, 26 मई। ग्वालियर-चंबल संभाग में ऐसे छात्र-छात्रायें जो कक्षा दसवीं उत्तीर्ण करने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण आगे की पढाई सुचारू रूप से प्रारंभ नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे छात्र-छात्राओं को शा. आईटीआई, पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रम अंतर्गत प्रवेश दिलाने के लिए संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण दीपक पाण्डेय ने संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नोडल अधिकारियों को अपने-अपने जिले के प्राचार्य/ शासकीय आईटीआई पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से समन्वय स्थापित कर ऐसे छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाने की कार्रवाई करें जिससे छात्र-छात्रायें व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर आगे की पढाई सुचारू रूप से कर सकें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सकें।