ग्वालियर, 26 मई। नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक 27 मई को दोपहर 3 बजे से सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला पुनर्वास केन्द्र में आयोजित की गई है। प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों से उपस्थित होने का आग्रह किया है। जिले में एक से 26 जून तक नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा।
वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला 27 से
ग्वालियर। वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत सामुदायिक वन अधिकारों, सामुदायिक वन संसाधनों के संरक्षण एवं प्रबंधन के अधिकारों को मान्यता दिए जाने के विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला 27 मई से आयोजित होगी। संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास ग्वालियर संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यशाला 27 व 28 मई को सुबह 10 बजे से नगर निगम के बाल भवन में आयोजित होगी। कार्यशाला के प्रथम दिवस अशासकीय एवं द्वितीय दिवस में शासकीय सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।