ग्वालियर, 26 मई। पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। एक जून तक मप्र राज्य के मूलनिवासी छात्र जो दसवीं कक्षा उत्तीण हैं। एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी, आईटी एवं कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम में 60 स्थान तथा होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में 40 स्थान उपलब्ध हैं।
प्राचार्य डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ग्वालियर अजय जैन ने बताया कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा को 12वीं के समकक्ष घोषित किया जाएगा। जो छात्र डिप्लेमा द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण कर लेंगे वे आईटीआई के समकक्ष माने जाएंगे। इसके साथ ही लेटरल एंट्री के डिप्लोमा प्रवेश हेतु आईटीआई के साथ 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा। संस्था में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित हैं। इन योजनाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडा वर्ग छात्र-छात्राओं के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए सक्षम छात्रवृत्ति योजना, सभी श्रेणी के छात्र-छात्राओं के लिए मैरिट के आधार पर मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना एवं यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के साथ ही सभी श्रेणी के छात्र-छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना में 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति प्राप्त होती है।
उन्होंने बताया कि डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित उद्योगों में रोजगार प्राप्त हो रहे हैं। इनमें मारुति सुजुकी इंडिया, एफआरएफ लिमिटेड, जेके टायर, गोदरेज, किर्लोस्कर, आर्सेलर मित्तल, एलएण्डटी, आदित्य बिरला ग्रुप, नुवोको विस्ता लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, हिमतसिंगका लिमिटेड, इनफिनिटी मैनेजमेंट लिमिटेड, भास्कर इंडस्ट्री, होटल सेंट्रल पार्क, होटल रेडीशन, होटल पार्क इन, हिताची लिमिटेड, होटल अननतारा, ललित ग्रांड पैलेस, सायाजी होटल इंदौर एवं ताज वेवांता शामिल है।