आरोप : पावई थाना प्रभारी चोरी की जांच में कर रहे लीपापोती

– एसपी ने सुरपुरा थाना प्रभारी को सौंपी जांच

भिण्ड, 26 मई। पावई थाना अंतर्गत ग्राम ऐतहार में जिले की सबसे बडी चोरी के मामले में जहां एक और एसपी असित यादव अपराधियों को लेकर सख्त हैं और न्याय का भरोसा दे रहे हैं, लेकिन पावई थाना प्रभारी मामले की जांच में लीपापोती कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक को फरियादी ओमनारायण शर्मा ने दिए आवेदन में यह आरोप लगाया है कि पावई थाना प्रभारी का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना है, चोरी को हुए तीन दिन हो गए न साइबर सेल की रिपोर्ट ले पाए ना ही सडक किनारे के एक भी सीसी टीवी कैमरे की रिकार्डिंग कलेक्ट नहीं की, ज्यादातर कैमरों की मैमोरी सात दिन की रहती हैं। दूसरी तरफ सामाजिक कार्यकर्ता सुनील फौजी ने कहा इतनी बडी चोरी हो गई और पावई थाना प्रभारी को कोई फर्क नहीं पड रहा है। फरियादी के कथन तक नहीं लिए गए। थाना प्रभारी नरेश निरंजन द्वारा अभी तक चोरी के मामले में संज्ञान नहीं लेना दुर्भाग्यपूर्ण है।
हालांकि पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने जांच को सुरपुरा थाना प्रभारी को सौंपा है। फरियादी का कहना है कि हमारे परिवार को न्याय नहीं मिला तो हमें धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पडेगा। कार्रवाई की मांग करने वालों में महेश करारिया फौजी, जयदीप सिंह राजावत फौजी सरकार, जनक सिंह बौद्ध, केशव जाटव, अशोक सिंह भदौरिया, हरेन्द्र मौर्य, अरविन्द खटीक सरपंच पिढौरा, पूर्व सरपंच ऐतहार रामलखन डण्डौतिया, संजीव पुरोहित फौजी, राजेश यादव गढूपुरा, आलोक यादव, राजीव दीक्षित, कालीचरण शर्मा, रामदत्त शुक्ला, बंटी जादौन सहित कई समाजसेवी और भूतपूर्व सैनिक शामिल हैं।