आधार पंजीयन केन्द्रों पर कराएं 18 वर्ष तक के नवीन आधार पंजीयन तथा सभी प्रकार के आधार संशोधन

भिण्ड, 26 मई। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी आधार आनंद शर्मा ने बताया कि भिण्ड जिले में आधार पंजीयन/ संशोधन किए जाने हेतु विभिन्न विभागों के आधार पंजीयन केन्द्रों की जानकारी यूआरएल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। उक्त पोर्टल अनुसार जिले में पोस्ट ऑफिस के जिला मुख्यालय मुख्य कार्यालय, पोस्ट ऑफिस लहार, गोहद एवं मेहगांव में सभी प्रकार के आधार पंजीयन किए जा सकते हैं। बीआरसी कार्यालय भिण्ड, अटेर, गोहद, मेहगांव, रौन एवं लहार में स्थापित आधार पंजीयन केन्द द्वारा 18 वर्ष तक के नवीन आधार पंजीयन तथा सभी प्रकार के आधार संशोधन किए जा सकते हैं।
भिण्ड शहर में मां निरंजना मैरिज गार्डन के सामने सीएससी आधार पंजीयन केन्द्र, बैंक ऑफ बडौदा, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा गल्लामण्डी, मप्र ग्रामीण बैंक (एक्सिस बैंक के पास), एक्सिस बैंक में 18 वर्ष तक के नवीन आधार पंजीयन तथा सभी प्रकार के आधार संशोधन किए जा सकते हैं।