राहुल और यति का जेयू के कुलपति ने किया सम्मान

भिण्ड, 25 मई। जिले के युवा निंरतर हर क्षेत्र में अपनी मेहनत एवं प्रतिभा के बल पर जिलें को गौरवान्वित करने का कार्य कर रहे है। भिण्ड जिला अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।
इसी क्रम में भिण्ड जिलें के प्रथम एवं एकमात्र राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित युवा राहुल राजपूत एवं विकसित भारत युवा संसद में जिलें एवं प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने बाली छात्रा यतिसिंह सिसौदिया ने भिण्ड जिले को गौरवान्वित किया है। इन दोनों युवाओं को इनकी प्रतिभा का मान करते हुए 61वीं जीवाजी विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह-2025 में कुलपति राजकुमार आचार्य एवं कुलसचिव अरुण सिंह चौहान ने दोनों प्रतिभाशाली युवाओं को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर का स्मृति चिन्ह भेंट कर दिया। यह सम्मान विश्वविद्यालय परिसर के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में स्थित महाराजा जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा के समक्ष प्रदान किया गया। यह सम्मान डॉ. हरीशंकर कंसाना कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ जीवाजी विश्वविद्यालय की उपस्थिति में प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि इस प्रकार की प्रतिभाएं निश्चित ही विश्वविद्यालय का मान बढाती है, इनके कार्यों की सराहना करना इनको प्रोत्साहित करने मेें विश्वविद्यालय कभी भी कोताही नहीं बरतेगा। कुलसचिव चौहान ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के छात्र केवल सैद्धांतिक ज्ञान अर्जन ही नहीं बरन हर प्रतिभा चाहे वह सांस्कृतिक, साहित्यक, सामाजिक अन्य सभी स्तरों पर हमेशा विश्वविद्यालय का मान बढाने का कार्य कर रहे है। यहां बता दें कि पूर्व में राजपूत मप्र स्तर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्राप्त करने बाले पहले युवा रहे। साथ ही इन्होंने कई राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जिले का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं यति भी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करती रहीं है।