ऑक्सीजन प्लांट को सतत विद्युत आपूर्ति रखते हुए अल्प समय में बदल डाला पावर ट्रांसफार्मर
भिण्ड, 08 नवम्बर। करोना काल में जहां मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट से कोविड-19 अस्पतालों में लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति होने में विद्युत रुकावट न होने देने की चुनौती थी, वहीं मालनपुर मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 220 केवी सबस्टेशन मालनपुर में 50 एमवीए ट्रांसफॉर्मर को जल्द से जल्द बदल कर विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था बनाए जाने की जरूरत थी दोनों अति महत्वपूर्ण कार्यों को बेहतरीन तरीके से अंजाम देते हुए 220 केवी सबस्टेशन मालनपुर के कनिष्ठ अभियंता इंजीनियर सतीश कुमार धुर्वे ने कार्य क्षमता दिखाते हुए न केवल अल्प समय में सब स्टेशन में नया 50 एम वी ए ट्रांसफार्मर स्थापित करने में सहयोग दिया बल्कि इस दरमियान औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में स्थित ऑक्सीजन प्लांट में लगातार विद्युत आपूर्ति बहाल रखने की चुनौती को भी स्वीकार किया और इन समूचे कार्य के दौरान में एक बार भी व्यवधान नहीं आया उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए विगत दिवस उन्हें भोपाल में एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने उन्हें सिल्वर मेडल प्रशस्ति पत्र और पांच हजार नगद राशि से पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने कहा कि कोरोना के भय के बीच पिछले एक वर्ष में मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्मिकों ने अपने कार्य कौशल और दृढ़ता के साथ अनेक लक्ष्यों को समय पूर्व पूर्ण कर असाधारण कार्य क्षमता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस बीच कंपनी की सेवा करते हुए बहुत से कार्मिक कोरोना से प्रभावित हुए और उनमें से अनेकों को असमय खोना पड़ा पर कंपनी के कार्मिकों का जज्बा था कि उन्होंने समूचे प्रदेश में अनवरत विद्युत आपूर्ति जारी रखने में कोई कसर नही छोड़ी। उनके कार्यों के कारण पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कारण पूरे प्रदेश में कहीं भी कोई व्यवधान नहीं आया। उन्होंने पुरस्कृत कार्मिकों को बधाई देते हुए सभी कार्मिकों को भी इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।