महाविद्यालय में 521.92 लाख की लागत से होगा बाउण्ड्री का निर्माण

-शासकीय महाविद्यालय आलमपुर को मिली बाउण्ड्री वॉल की सौगात

भिण्ड, 19 मई। शासकीय महाविद्यालय आलमपुर द्वारा पिछले लम्बे समय से शासन से महाविद्यालय परिसर में बाउण्ड्री वॉल का निर्माण कराने की मांग की जा रही थी। प्रदेश सरकार ने इस मामले पर ध्यान आकर्षित कर महाविद्यालय की बाउण्ड्री वॉल का निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। महाविद्यालय में 521.92 लाख रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही बाउण्ड्री वॉल का निर्माण कराया जाएगा। शासन द्वारा बाउण्ड्रीवॉल स्वीकृति पत्र के पहुंचने पर महाविद्यालय परिवार सहित नगर के लोगों में खुशी की लहर दौड गई है।
ज्ञाम हो कि प्रदेश सरकार ने विगत वर्षों पहले आलमपुर में शासकीय महाविद्यालय का नवीन भवन बनवाया था। लेकिन शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन की बाउण्ड्री वॉल नहीं है। जिससे महाविद्यालय परिसर में आवारा पशुओं का जमावडा लगा रहता है। तो वही आवारा पशु महाविद्यालय परिसर में लगे हरे भरे पेड पौधों को नुकसान पहुंचा रहे है। इसी कारण महाविद्यालय परिवार द्वारा पिछले कुछ वर्षों से शासकीय महाविद्यालय में बाउण्ड्री वॉल का निर्माण कराने की मांग शासन से की जा रही थी। तो वही स्थानीय पत्रकार खबरों के माध्यम से सरकार एवं जनप्रतिनिधों का इस ओर ध्यान आकर्षित कराते चले आ रहे थे। बताया गया है कि लहार विधायक अम्बरीश शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी महेश चन्द्र चौधरी एवं महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव के प्रयास से महाविद्यालय को बाउण्ड्रीवॉल की सौगात मिली है। शा. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भगवान सिंह निरंजन सहित स्टाफ ने बाउण्ड्री वॉल की स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। नगर के कुछ लोग बताते हैं कि नवीन महाविद्यालय भवन की सरकारी जमीन पर कुछ लोग कब्जा किए हुए है। शासन प्रशासन को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाकर महाविद्यालय की बाउण्ड्री वॉल का निर्माण कराना चाहिए।